सिद्धार्थनगर/दिनांक 04 मई 2024
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड-खेसरहा के ग्राम भलुहा में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण..
मुख्य विकास अधिकारी ने बाहर घूम रहे निराश्रित पशुओं को पुनः संरक्षित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को किया निर्देशित…
सिद्धार्थनगर। जयेंद्र कुमार,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निराश्रित पशु संरक्षण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड-खेसरहा में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय ग्राम भलुहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी एवम ग्राम प्रधान, केयर टेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 114 गोवंश संरक्षित है, कोई बीमार नहीं पाया गया l गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा उपलब्ध पाया गया,हरा चारा के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बताया गया कि गौशाला परिसर में हरा चारा बोया गया है,गर्मी में हीट वेब लू से बचाव का प्रबन्ध करने के निर्देश दिया गया। गौशाला में गोबर का प्रयोग कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए नही किया जा रहा है,खण्ड विकास अधिकारी को गोबर से खाद के निर्माण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
गौशाला में शेड एवम अन्य व्यवस्था ठीक नही पाया गया l ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि विगत माह में आग लग जाने के कारण भूसा एवम शेड को नुकसान हुआ, पशु भी बाहर निकल गए थे l जिन्हें पुनः संरक्षित किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के अन्य ग्राम के निराश्रित पशु को संरक्षित करने हेतु कार्यवाही करे।