ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
03 सिंतबर 2020
मुख्य-विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा श्रम प्रवर्तन कार्यालय का किया गया निरीक्षण
आज पूर्वाह्न् 10 बजे
मुख्य-विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा श्रम प्रवर्तन कार्यालय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, कार्यालय में लेखाकार श्री शैलेंद्र कुमार उपस्थित पाए गए, संबंधित कर्मचारी से प्राप्त आवेदन पत्रों, मुलाकात एवं शिकायत संबंधी पंजिका की मांग की गई ,परंतु कोई पंजिका अवलोकन हेतु नहीं प्रस्तुत कर सके l मृत्यु अनुदान के आवेदन पत्रों में एक आवेदन पत्र 1 वर्ष से लंबित तथा दूसरा आवेदन पत्र 6 माह से लंबित पाया गया जबकि दोनों आवेदन पत्रों पर संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा आख्या प्रेषित कर दी गई जिसे स्वीकृत नहीं कराया जा रहा था l इसी प्रकार विवाह अनुदान में भी अधिकांश आवेदन पत्र लंबित या मामूली कमियां जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध न होना बता कर लंबित पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र लंबित आवेदनों के निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गएl मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया गया।
(प्रो-सेल सिद्धार्थनगर प्रेस विज्ञप्ति …..)
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)