सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 अगस्त 2024
मुख्य वि0अधि0 ने कम्पोजिट विद्यालय ‘कपिया मिश्र’ का किया औचक निरीक्षण/संबंधित को दिए निर्देश
आज दिनांक 13.8.2024 को मुख्य विकास अधिकारी, जयेंद्र कुमार ने कम्पोजिट विद्यालय ग्राम पंचायत कपिया मिश्र विकास खण्ड नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। नामाकंन 196 के सापेक्ष मात्र 112 बच्चें उपस्थित पाये गये,प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ग्राम भ्रमण करें। विद्यालय में एम.डी.एम. बनाया गया है,परन्तु सैम्पल नही रखा गया है,खेलकूद सामग्री का प्रयोग नही किया जा रहा है, सभी सामग्री अलमारी में बन्द रखा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि मध्यावकाश में सामग्री बच्चों को वितरित करें। प्राथमिक विद्यालय की कृछ पाठ्य पुस्तकों का वितरण नही किया गया है। सभी बच्चों को डी0बी0टी0 की धनराशि प्रेषित नही किया गया है। जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। कम्पोजिट ग्राण्ट में प्रयोग किये गये धनराशि का सत्यापन किया गया। स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर को क्रियाशील करने के निर्देश दिया।