Fri. Jan 3rd, 2025

मुख्य सचिव.उत्तर प्रदेश शासनके निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को किया गया जागरूक

मुख्य सचिव.उत्तर प्रदेश शासनके निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को किया गया जागरूकblank blank blank

मुख्य सचिव.उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या: 232/30-3-2021 दिनांक: 20.01.2021 के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह हेतु ( दिनांक 21.01.2021 से 20.02.2021 तक) जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये है उक्त के क्रम मे परिवहन विभाग के तत्वाधान मे दिनांक 21-01-2021 से 20-02-2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके पंचम दिवस दिनांक 25.01.2021 को पूर्वान्ह 02:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड एवम टैम्पो स्टैंड पर वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग एवम साइड ड्राइविंग के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया। इस दौरान जगदीश प्रसाद (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ0. प0. रा0.परिवहन निगम) श्री उपेंद्र सिंह , वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी रोडवेज,अछैबर नाथ यादव,टीएसआईं रोडवेज,आशुतोष कुमार शुक्ला ( सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) सिद्धार्थनगर) के साथ साथ प्रवेश कुमार सरोज (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन) , एवम समस्त परिवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे !

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464