Mon. Feb 3rd, 2025

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित

बैठक में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किये गये एमओयू के क्रियान्वयन की स्थिति, औरेय्या प्लास्टिक सिटी, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर, अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर, सैनिक स्कूल गोरखपुर एवं अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई

दिनांक: 09 नवम्बर, 2021

लखनऊः मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किये गये एमओयू के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति, औरेय्या प्लास्टिक सिटी का विकास, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर, अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर, सैनिक स्कूल गोरखपुर एवं अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
सैनिक स्कूल गोरखपुर एवं अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्माण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए माहवार टाइमलाइन बना ली जाये।

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किये गये एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि 226 एमओयू प्रस्तावित निवेश 53881.76 करोड़ रुपये में कामर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है। 145 एमओयू, प्रस्तावित निवेश 39586.22 करोड़ रुपये में तेजी से काम चल रहा है। 433 एमओयू प्रस्तावित निवेश 71605.82 करोड़ रुपये में फैसिलिटेशन कंपलीट हो गया है तथा शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जायेगा। माह अगस्त, 2021 में 05 एमओयू निवेश करीब 289 करोड़ रुपये पर कार्य प्रगति पर है। माह सितम्बर, 2021 में 10 एमओयू निवेश करीब 331 करोड़ रुपये तथा माह अक्टूबर, 2021 में 12 एमओयू निवेश 3554.85 करोड़ रु0 का क्रियान्वयन प्रारंभ तथा मौके पर कार्य शुरू हो गया है।

बैठक में यह भी बताया गया कि माह अक्टूबर, 2021 में मे0 मैक्स वेन्चर्स एण्ड इंडस्ट्रीज गौतमबुद्ध नगर निवेश 650 करोड़, मे0 ओमैक्स आटो प्रा0लि0 रायबरेली निवेश 250 करोड़, मे0 निकिता पेपर्स लि0 शामली निवेश 182.20 करोड़, मे0 राजेश मिल्क एण्ड इडिबल प्रॉडक्टस लि0 अमेठी निवेश 100 करोड़ तथा मे0 क्लासिक डॉयमण्ड ट्रेडमार्क गौतमबुद्ध नगर निवेश 40 करोड़ रु0 में कामर्शियल उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

इसके अतिरिक्त माह अक्टूबर, 2021 में ही मे0 टाटा कंसल्टेण्ट सर्विसेज गौतमबुद्धनगर निवेश 2300 करोड़, मे0 साची एजेन्सीज मिर्जापुर निवेश 552.26 करोड़, मे0 पिनटेल कंपनी लखनऊ निवेश 335.46 करोड़, मे0 पेरिगी लैण्ड एण्ड हाउसिंग प्रा0लि0, गाजियाबाद निवेश 228 करोड़, मे0 बृन्दावन ब्रेवरेज मेरठ निवेश 50 करोड़, मे0 चार्म्स इंडिया प्रा0लि0 गाजियाबाद निवेश 50 करोड़, मे0 मित्तल इंटरप्राइजेज हापुड़ निवेश 20.95 करोड़, मे0 सुगुना फूड्स प्रा0लि0 शाहजहांपुर निवेश 7.5 करोड़, मे0 फीडप्रो हैचरीज एण्ड फार्म्स प्रा0लि0 अलीगढ़ निवेश 7.18 करोड़, मे0 श्रीकृष्णा प्लास्टिक इंडस्ट्रीज बाराबंकी निवेश 1.3 करोड़, मे0 लक्ष्मी इंडस्ट्रीज कानपुर निवेश 1.2 करोड़ तथा मे0 अरविंद एक्सपोर्ट्स भदोही निवेश 01 करोड़ रु0 में मौके पर कार्य प्रारंभ हो गये हैं।

औरेय्या प्लास्टिक सिटी के विकास की समीक्षा में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, पुलिया, नाली, बाउण्ड्रीवाल, सीवर लाइन एवं जलापूर्ति से सम्बन्धित सभी निर्माण कार्य कराये जा चुके हैं तथा सामान्य अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने में करीब 40 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। रियायती दरों पर आवंटियों को कच्चा माल, गैस सप्लाई करने एवं उनका मार्गदर्शन करने हेतु गेल के साथ एमओयू हस्ताक्षर हो गये हैं। 12 पट्टा आवंटियों द्वारा भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। अब तक 188 निवेशकों को भूमि आवंटित की जा चुकी हैं।

उपरोक्त बैठक में यह भी बताया गया कि प्लास्टिक सिटी को प्लास्टिक पार्क की संज्ञा प्रदान करने हेतु भारत सरकार से पत्राचार किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्तर्गत 274.45 एकड़ में औद्योगिक एवं 84.93 एकड़ में आवासीय योजना विकसित की गई है।

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि जनपद प्रयागराज में 1139 एकड़ तथा जनपद आगरा में 1050 एकड़ भूमि कॉरीडोर के लिए चिन्हित की गई है, जिसे भारत सरकार द्वारा भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। प्रयागराज के लिए कन्सल्टेन्ट के चयन हेतु टेण्डर प्रक्रिया गतिमान है। जनपद आगरा के लिए कन्सल्टेन्ट का चयन किया जा चुका है तथा डीपीआर व प्रारंभिक डिजाइन तैयार कराने की कार्यवाही प्रगति पर है।

दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रगति पर है। 83.1839 हेक्टेयर भूमि अर्जन से सम्बन्धित कार्यवाही गतिमान है तथा माह नवम्बर, 2021 तक भूमि पर कब्जा दे दिया जायेगा। रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत अन्य 26.0343 हेक्टेयर भूमि के अर्जन की कार्यवाही भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त बैठक में सैनिक स्कूल गोरखपुर एवं अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, सीईओ यीडा अरुणवीर सिंह सहित पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, वन एवं पर्यावरण, वित्त आदि विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण तथा वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सीईओ ग्रेटर नोयडा नरेन्द्र भूषण, यूपीसीडा के प्रबन्ध निदेशक, गोरखपुर के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी व अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। संचालन प्रमुख सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन आमोद कुमार द्वारा किया गया।
———–

Related Post