Sat. Jan 4th, 2025

मु0अ0सं0 367/2020 में वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अपहृता सकुशल बरामद की गयी

सिद्धार्थनगर/दिनांक 29-11-2020

मु0अ0सं0 367/2020 में वांछित अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अपहृता सकुशल बरामद की गयी blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29-11-2020 को शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में मु0अ0सं0 367/2020 अंतर्गत धारा 363, 366, 323, 506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त सरोज उर्फ आकाश पुत्र बुधई निवासी गौरा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
01- शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उप निरीक्षक सर्वेश चन्द थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी उपेंद्र प्रजापति थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- महिला आरक्षी बबीता सिंह थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

(News 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post