Sun. Jan 5th, 2025

मु0अ0स0 41/21 धारा 380/411IPC थाना ढेबरुआ में वांछित अभियुक्त शमशाद गिरफ्तार

दिनाँकः- 29.06.2021
थाना ढेबरुआ,सिद्धार्थनगर
========================
मु0अ0स0 41/21 धारा 380/411IPC थाना ढेबरुआ में वांछित अभियुक्त शमशाद गिरफ्तार

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत,सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं श्री प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में आज दिनांक 29.05.2021 को उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय, चौकी प्रभारी बढ़नी मय हमराह पुलिस बल के मुखविर की सूचना पर वांछित अभियुक्त शमशाद पुत्र मो0 शरीफ निवासी झंडेनागर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल को वहद ग्राम कल्लनडिहवा बगीचा से समय करीब 05:30वजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जामातलासी से इसके कब्जे से एक देसी तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर ,व 5700₹ नगद चोरी का बरामद हुआ है।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
========================
समशाद पुत्र मोहम्मद सरीफ साकिन झंडेनगर थाना कृष्णानगर जनपद कपिलवस्तु नेपाल ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. मु.अप. सं.41/2021धारा 380/411ipc से संबंधित 5700₹ नगद ।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर, 3. एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
========================
01. उप- निरीक्षक विक्रम अजीत राय,चौकी प्रभारी बढ़नी थाना ढेबरुआ
02. हे0का0 विजय यादव थाना ढेबरुआ
03. हे0का0 भोला नाथ यादव थाना ढेबरुआ
04. का0 निशांत कुमार थाना ढेबरुआ ।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)

Related Post