सिद्धार्थ नगर-दिनांक 05 जून 2024
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण/जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की हुई बैठक
जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जयेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्य योजना के निरीक्षणोपरान्त विभिन्न विभागो की कार्य योजना की विभागवार समीक्षा की गई। जिन विभागों की वृक्षारोपण का योजना अप्राप्त है। वह 3दिन में वन विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जल शक्ति विभाग को जनपद में संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की टंकियो के परिसर में 5000 नींबू व फलदार वृक्षों के पौधारोपण हेतु भी निर्देशित किया गया। उन्होंने रोड के डिवाइडर के बीच में जो भी पौधे लगे हैं उनकी सुरक्षा हेतु सुरक्षा व सिंचाई हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारियों को भी निर्देशित किया। जिला गंगा समिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में समस्त नगर निकायों के व्यवस्था की समीक्षा किया।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारियों से कचरा प्रबंधन व निस्तारण पर बल देते हुए एमआरएफ सेंटर को शीघ्र संचालित करने हेतु निर्देशित किया।इसके साथ नदी स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान यथा लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण आदि हेतु आवश्यक निर्देश दिया ।जनपद में संचालित होटलो को प्रदूषण मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं तथा नदी के किनारे के क्षेत्र में निर्माण आदि कार्यों के नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।उपरोक्त की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।
उक्त अवसर पर पुष्प कुमार के प्रभागीय वनाधिकारी, उमाशंकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,रविशंकर पांडे उपायुक्त मनरेगा, सोमारू प्रधान जिला विद्यालय निरीक्षक,देवेंद्र कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,पवन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी समेत समिति के समस्य सदस्य गण व सुश्री वीना तिवारी उप प्रभागीय वनाधिकारी ,पंकज त्रिपाठी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति,हिमाचल जेआरएफ पर्यावरण, नीरज गनेश प्रसाद ,सिद्धार्थ शंकर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।