Wed. Jan 8th, 2025

मु0वि0अधि0 ने विकास खण्ड जोगिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

जोगिया,सिद्धार्थनगर/दिनांक 20.12.2022

मु0वि0अधि0 ने विकास खण्ड जोगिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

जोगिया,सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 20.12.2022 को जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-जोगिया के ग्राम पंचायत-पेडरी खुर्द में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराये जा रहे कृषि कार्य हेतु चकरोड पर मिट्टी पटाई का कार्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्राम सचिव उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय श्रमिक कार्यस्थल पर नही पाये गये। ग्राम रोजगार सेवक एवं महिला मेट भी कार्यस्थल पर उपस्थित नही पाये गये। ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि दोपहर में भोजना हेतु काम बन्द करके श्रमिक एवं महिला मेट खाना खाने गये है ग्राम रोजगार सेवक की तबीयत खराब होने के कारण अवकाश पर गये है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 02 कार्य स्थलों पर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर 19-19 श्रमिक नियोजित किये गये है।

निरीक्षण के समय तक 29 श्रमिक भोजन अवकाश से वापस आ गये थे। मस्टरोल एवं अन्य अभिलेख कार्यस्थल पर उपलब्ध न होने के कारण श्रमिकों का मिलान एवं कार्य का तकनीकी मूल्याकंन नही किया जा सका। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि कार्यस्थल पर तत्काल सी0आई0बी0 लगाये तथा अभिलेख सदैव उपलब्ध रहे एवं मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम का शतप्रतिशत उपयोग किया जाय।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464