सिद्धार्थनगर 18 जून 2021
मु0वि0अ0 द्वारा मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत बनी पक्की नाली एवम सुदृढ़ीकरण कार्य का किया गया सत्यापन
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा आज मनरेगा कन्वर्जेंस के अन्तर्गत नलकूप विभाग द्वारा विकास खण्ड उसका बाजार के ग्राम पंचायत मेहदिया बुजुर्ग में नलकूप संख्या 4 एनजी के पक्की नाली की दोनों तरफ सुदृढ़ीकरण कार्य का सत्यापन किया गयाl
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा मौके पर 480 मीटर लंबाई में नाली की दोनों तरफ मिट्टी पटाई कार्य कराया गया है । नाली की कुल लम्बाई 800 मीटर है स्टीमेट में मात्र 500 मीटर कार्य लिया गयाl अधिशाषी अभियंता नलकूप खण्ड को निर्देशित किया गया की सम्पूर्ण लम्बाई में कार्य करना सुनिश्चित करेंl मौके पर उपस्थिति ग्राम के लोगों द्वारा बताया गया की पक्की नाली की और आवश्यकता है, पूर्व में बनी नालियां भी टूट गए जिनके मरम्मत कराए जाने का निर्देश किया गया। मनरेगा योजना से नई नालियां और पुरानी नालियों की मरम्मत का कार्य कराया जाएl साथ ही ग्राम में पंचायत कोविड टीकाकरण, एवं ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से कराए जा रहे कार्य एवम खाद के गड्डे आदि की का भी सत्यापन किया गया l ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी ग्रामवासियों को टीका लगवाएं, उपस्थित ग्रामवासियों से शत प्रतिशत टीका लगवाने का अनुरोध किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव के 18 से 44 आयु वर्ग वाले 25 या 30 लोगों का ऑनलाइन आवेदन कराए l जिससे जल्द से जल्द सभी को टीका लगवाएं जा सके l
( News 17 india editor in chief vijay kumar mishra…)