सिद्धार्थनगर-विकास खण्ड-खेसरहा/दिनांक- 01/2/2022
मु0वि0अ0 ने ओ.डी.ओ.पी अंतर्गत चयनित काला नमक धान का सीएफसी सामुदायिक सुविधा केन्द्र का किया निरीक्षण..
” विकास खण्ड-खेसरहा के अंतर्गत मु0वि0अ0 द्वारा ओ.डी.ओ.पी अंतर्गत चयनित काला नमक धान का सीएफसी सामुदायिक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण कर 15 दिन में यूनिट का संचालन कराना सुनिश्चित करें-”
आज दिनांक 01.2.2022 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय विकास खण्ड-खेसरहा के अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित काला नमक धान का सीएफसी सामुदायिक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, बांसी एवम खण्ड विकास अधिकारी, खेसरहा, श्री अभिषेक सिंह, संबन्धित ग्राम प्रधानगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सीएफसी का निर्माण यूपीएसआईसी कानपुर द्वारा कराया जा रहा है, सीएफसी में आधुनिक राइस मिल है l जिसमें जापान और इटली से मशीन लगाई गई है l जिसकी क्षमता 4 एमटी प्रति घंटा है, 5000 टन का गोदाम है जिसमें चावल रखा जाएगा l
सीएफसी में डीपीआर के सापेक्ष कराए गए कार्य की तकनीकी मूल्यांकन के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया l जी.एम.डी.आई.सी. को निर्देशित किया गया कि 15 दिन में यूनिट का संचालन कराना सुनिश्चित करें l