दिनांक 24 जून 2023
मु0वि0अ0 ने पयर्टन विभाग के द्वारा पर्यटन विकास हेतु कराये जा रहे “मेडिटेशन सेन्टर” के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 24.06.2023 को जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पयर्टन विभाग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लाक-बर्डपुर के ग्राम भुजौली स्थित वैदिक आश्रम का पर्यटन विकास हेतु कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया।
उक्त कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0, यूनिट-अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है । निरीक्षण के समय उपस्थित नवीन मिश्रा, अवर अभियन्ता, सी0एल0डी0एफ0 द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत है, परियोजना पर माह-सितम्बर, 2021 में निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया।
मु0वि0अ0 ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार मनोरंजन केन्द्र, मेडिटेशन सेन्टर, शौचालय ब्लाक, शेड, बाउण्ड्रीवाल, यज्ञशाला एवं सब्मर्सिबल पम्प स्थापना कार्य कराया जाना है।
मु0वि0अ0 ने निरीक्षण के समय मेडिटेशन सेन्टर, शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्ण है,शौचालय में दरवाजा लगाया जाना है। शेड लगायी गयी है जिसके फर्श निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। बाउण्ड्रीवाल का कार्य फिनिशिंग स्तर पर चल रहा है। यज्ञशाला का कार्य पूर्ण है, फिनीशिंग एवं खिडकी दरवाजा आदि का कार्य कराया जाना है।
मु0वि0अ0 ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि माह-जुलाई- 2023 तक समस्त कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्ड ओवर करें।