Sat. Feb 1st, 2025

मु0वि0अ0 ने विकास खण्ड इटवा के ग्राम पंचायत सेमरी में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन परियोजना का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर–दिनांक 6.5.2022

मु0वि0अ0 ने विकास खण्ड इटवा के ग्राम पंचायत सेमरी में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन परियोजना का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 6.5.2022 विकास खण्ड इटवा में ग्राम पंचायत सेमरी में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन योजना के अंर्तगत पाइप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारम्भ है। बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पानी का नमूना टेस्टिंग के लिए जल निगम कार्यालय गोरखपुर के लैब में भेजा गया है l उपस्थित सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया की जनपद स्तर पर संचलित लैब को क्रियाशील किया जाय जिससे जल्दी रिपोर्ट प्राप्त हो सके l परियोजना परिसर का बाउंड्रीवॉल पूर्ण है , मिट्टी पटाई कार्य कराया जाना है l इस ग्राम के 212 घरों को कनेक्शन दिया जाएगा l जिससे लिए शुल्क निर्धारित है l ग्राम में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया गया है l निर्देशित किया गया पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य निर्धारित अवधि तक संस्था द्वारा बाकी कार्य को समय से पूर्ण किया जाय। पाइप लाइन में प्रयुक्त पाइप की टेस्टिंग करा लिया जाय l

Related Post