Sun. Jan 5th, 2025

मु0वि0अ0 ने विकास खण्ड मिठवल/जोगिया उदयपुर में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023/2024 में निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 अक्टूबर 2023

मु0वि0अ0 ने विकास खण्ड मिठवल/जोगिया उदयपुर में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023/2024 में निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 13.0 10.2023 को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड मिठवल के “ग्राम पंचायत तेलौरा ग्राम पंचायत उदयपुर एवम ग्राम पंचायत खरिका पाण्डेय में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023_24 में निर्माणाधीन कार्य” का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सतीश सिंह खण्ड विकास अधिकारी, मिठवल ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान,तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*********************************
मु0वि0अ0 ने ग्राम पंचायत तेलौरा में मेन रोड से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉकिंग ब्रिक का प्रयोग करें l कार्यस्थल पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है. तत्काल सीआइबी लगाने के निर्देश किया गया,खण्ड विकास अधिकारी की निर्देशित किया गया कि प्राक्कलन के अनुसार मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।
*********************************
मु0वि0अ0 जयेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत उदयपुर में फारूक के घर से अन्य के घर तक नाली एवम इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया l नाली के ऊपर लगाने के तथा सीआईबी बोर्ड लगाने के निर्देश दिया गया।

मु0वि0अ0 ने ग्राम पंचायत बनकटा सरहद से खरचोला सरहद तक बंधे पर मिट्टी कार्य कराया जा रहा है l निरीक्षण के समय मौके स्थल पर कार्य होता पाया गया,मु0वि0अ0 द्वारा सीआईबी लगाने के निर्देश दिया गया,खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बंधे पर मिट्टी कार्य ठीक ढंग से कराना सुनिश्चित करें एवम नियमित कार्य का निरीक्षण पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता के साथ करे।

Related Post