सिद्धार्थनगर 10 मई 2022
मु0वि0अ0 पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में समस्त विकाश-खण्ड अधिकारियों की उपस्थिति में आर0ई0एस0 के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई
सिद्धार्थनगर। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा आर0ई0एस0 के कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहकारी समितियां जो जर्जर है उनकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि दान में मिल रहे भूसे को ग्राम प्रधान के माध्यम से लोगो को जागरूक कर अधिक भूसा दान करने हेतु प्रेरित करे तथा गौशाला पर भूसा भण्डारण की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कोई भी छुट्टा पशु सड़क पर न घूमे उन्हें गौशाला में पहुॅचाने का निर्देश दिया। सहभागिता योजना के अन्तर्गत उनके खाते को सही कराकर भुगतान कराये। अल्पसंख्यक विभाग की शादी अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन का सत्यापन लम्बित न रहे। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डी0डी0ओ0 शेषमणि सिंह, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र राव, तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।