Sun. Jan 5th, 2025

मु0वि0अ0 पुलकित गर्ग ने विकास खंड उसका बाजार के फुलवरिया कुड़जा, ग्रामपंचायत में कार्यो का किया निरिक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-25 अगस्त 2020

मु0वि0अ0 पुलकित गर्ग ने विकास खंड उसका बाजार के फुलवरिया कुड़जा, ग्रामपंचायत में कार्यो का किया निरिक्षणblank blank blank

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकास खंड उसका बाजार के ग्राम पंचायत फुलवरिया एवं ग्राम पंचायत कुडिया में प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना, सामुदायिक शौचालय निमार्ण एवं ग्राम में साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गयाl निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी उसका बाजार एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थिति थे l मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प से कार्य कराने का निर्देश दिया l विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था हेतु पूर्व में बनी थी जर्जर अव्यवस्था में पाई गई इसे ठीक कराने के लिए ग्राम सचिव को निर्देश दिया गया। विद्यालय में शौचालय खराब पाया गया, इसे भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुड़िया में भी विद्यालय में भी कायाकल्प का कार्य नहीं कराया गया, विद्यालय के लिए संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर पाया गया, विद्यालय में शौचालय बंद पाए गए शौचालय को ठीक कराने के निर्देश दिए गएl ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से पशु शेड एवं कराए गए वृक्षारोपण के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया l

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post