पीआरओ सेल / दिनांक 11-05-2021 थाना कोतवाली जनपद सिद्धार्थनगर
मृतक के परिजन/रिश्तेदारों द्वारा बिहार राज्य से आने में असमर्थता व्यक्त करने पर सिद्वार्थनगर पुलिस द्वारा हिन्दू रीति-रिवाज से कराया गया शव का अन्तिम संस्कार
दिनांक 10/05/2021 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी में मिले मृतक कुमार मनोज पुत्र बसन्त दास निवासी नरौलापुर पोस्ट दौलतपुर थाना खदावलपुर जनपद बेगूसराय राज्य बिहार हा0मु0 काशीराम आवास थाना व जनपद सिद्धार्थनगर का शव बरामद हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-112/2021 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद उनके परिजन/रिश्तेदारों ने राज्य बिहार से आने में असमर्थता व्यक्ति की थी । मृतक के 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता बसन्त दास जो कि बीमार है उनसे सम्पर्क कर उनको मौके पर लाया गया, लेकिन व इस स्थिति में नही थे कि अपने पुत्र का दाह संस्कार कर सके जिसपर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना को0 सिद्वार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय, उ0नि0 सभाजीत मिश्रा, उ0नि0 अजय सिहं, हे0का0 प्रो0 सूर्यभान सिहं, का0 विनय कुमार, का0 रवि गौड, का0 दीपक अग्निहोत्री, का0 दीपक गौड, का0 जितेन्द्र यादव द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से जमुआर नाला पुल के पास सारे सामान की व्यवस्था करके अन्तिम संस्कार किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)