मेरठ की क्रांतिकारी धरती को नमन कर अखिलेश ने फूंका चुनावी विगुल/यूपी से भाजपा का होगा सफाया…
मेरठ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-किसान-बुजुर्ग-नौजवानों की भीड़ जुटी- लोगों की भीड़ से मैदान छोटा पड़ा- अखिलेश
आज मेरठ की धरती से सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व जयंत चौधरी ने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित जनसमूह को देखकर दोनों नेता ने कहा कि आज जो विशाल जनसैलाब यहां उमड़ा है उसको देखकर लग रहा है कि जनता ने अभी से परिवर्तन का मूड बना लिया है।
उनहोने कहा कि आज पश्चिम में इस जन सैलाब को देखकर ऐसा लग रहा है कि जनता ने सत्ता परिवर्तन का पूरी तरह से मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में पश्चिमी उत्तरप्रदेश से बीजेपी का सूरज डूब जाएगा।
अखिलेश यादव ने मंच से अपने जनसंबोधन मे कहा कि हमारे देश के (अन्नदाता) किसानों का क्या-क्या नहीं सहना पड़ा,एक साल से हमारे किसान भाई अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे, किसान तीनो कृषि कानूनों को हटाने के लिए अपनी मांग पर कायम थे,अंत मे तीनो काले कृषि कानूनों को सरकार ने वापस लेने का फैशला लेने का निर्णय लिया। कृषि कानून से किसानों को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सम्मानित किसान भाई भाजपा के खिलाफ मतदान करके उनके सत्ता का दरवाजा हमेशा हमेशा के लिए बंद करेंगें,और समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों को भरोशा दिया कि अगर उत्तरप्रदेश में मेरी सरकार बनी तो हम किसान भाइयो का उनका दिलाने का आपसे वादा करता हूँ।
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मंदिर मस्जिद,धर्म के नाम पर बांटने व नफरत की राजनीति करते है। लेकिन भाजपा के लोगों का नफरत फैलाने का यह फार्मूला आने वाले आगामी विधानसभा में काम नही आएगा। जनता अब किसी धार्मिक उन्माद फैलाने वाली इनके बहकावे में नही आएगी,और इस बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करके उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।