“मेरा माटी मेरा देश/एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सपनो को साकार का अहम कड़ी बनेगा अमृत वाटिका स्थल– सांसद पाल
——————————————————————-
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत देश के हर ग्राम पंचायत के हर घर के आँगन से देश कोने-कोने से अमृत वाटिका’ बनाने के लिए अमृत कलशों में हर घर से मिट्टी व चावल रखकर शहीदों को नमन व वंदन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया।
——————————————————————-
खंण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दशरथ चौधरी की अध्यक्षता मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन। ——————————————————————-
आज 10अक्टूबर 2023/ विकाशखण्ड मिठवल जनपद सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल ने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का एक ही सपना है कि “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश की रक्षा के लिए बलिदान हो गए उन भारत माँ के वीर जवानों की याद में हमारी सरकार अमृत काल मनाकर याद करने का कार्य कर रही है। जिसको पिछली सरकारों ने परिवारवाद जातिवाद की राजनीति में भूल गई थी,लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए इन सभी कलशों में देश के हर गांव के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है (one nation, one earth, one future) का सपना पूरा हो सके। इसके लिए हर घर-घर जाकर आंगन की मिट्टी और चावल को एकत्र किए गये मिट्टी और चावल ब्लाक परिसर तक लाया गया। ब्लॉक परिसर मिठवल में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश ,मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन व अमृत कलश यात्रा महोत्सव के मुख्य अतिथि ने सम्बोंधित करते कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम किया जा रहा है,इसी क्रम में देश के हर घर के आंगन से मिट्टी एवं चावल एकत्र किया गया है।अपने देश की मातृभूमि की रक्षा के लिए भारत माँ के वीर सपूत दुश्मनों के नापाक कदम भारत की धरती पर न पड़े इसके लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, आज इस पवित्र माटी से उन वीर शहीदों का नमन एवं वंदन करता हूँ।
डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने लोगों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि मिठवल ब्लॉक में मेरा देश-मेरा माटी कार्यक्रम के दौरान गाड़ी पर रखकर अमृत कलश पूरे हर्षोल्लास के साथ ब्लाक परिसर तक लाया गया। सांसद पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिठवल विकास खण्ड के सभी लोगों को हम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए ब्लॉक परिसर में बनाये गये अमृत कलश संग्रहालय में बनाया गया भारत माता के मानचित्र पर आधारित रंगोली अद्भुत आकर्षण का केंद्र रहा।
सांसद पाल ने कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात ब्लॉक परिसर में बने भारत माता के चित्र को अवलोकन किया। और पूरी निष्ठा से कार्य में लगी टीम को बधाई दी। उन्होंने अमृत कलश महोत्सव के अवसर पर कहा आज देश के प्रति जो लोगों की अच्छी भावना है उसी भावना को राष्ट्र प्रेम में पिरो कर प्रधानमंत्री मोदीजी चल रहे हैं। आज देश तेजी से विकास कर रहा है,आज देश उन्हीं वीर सपूतों को नमन कर रहा है।
आपको बता दें कि विकाशखण्ड मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के सभी 121ग्राम पंचायत से आए हुए कलश को पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ एक कक्ष में सुरक्षित रख दिया गया। यहां से जिले और प्रदेश के राजधानी से दिल्ली अमृत वाटिका के लिए भेजा जाएगा।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिकापाल ने मिठवल व्लाक के खण्ड विकास अधिकारी संतीश सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दशरथ चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रिंस तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक की पूरी टीम को बधाईयां दी। इस अवसर पर एएनएम सहित समस्त ग्राम प्रधान, सचिव,स्वास्थ्य कर्मी एवं गणमान्य एवं आम जनता का सहयोग बेहद सराहनीय रहा।