Mon. Mar 31st, 2025

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत हर घर के आंगन से एकत्रित की गई मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में रखकर पहुंची जिला मुख्यालय

blankसिद्धार्थनगर/दिनाँक 26अक्टूबर 2023

“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत हर घर के आंगन से एकत्रित की गई मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में रखकर पहुंची जिला मुख्यालय

जो व्यक्ति अपने राष्ट्र के वीर जवानों की शहादत और अपनी विरासत पर गौर करना नही जानता है उस देश का स्वर्णिम इतिहास खत्म हो जाता है– मंत्री ए0के0 शर्मा

मंत्री ए0के0 शर्मा द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंच प्रण की दिलायी शपथ

मेरा माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन मुख्य अतिथि मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ।

मेरा माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मंत्री ए0के0शर्मा को बुके देकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणो को बुके देकर स्वागत किया गया।

इसके पश्चात शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ की छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राजकीय कन्या इन्टर कालेज की छात्राओ द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। एस.एस.बी. के जवानो द्वारा देश भक्ति/सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात रूपेश मिश्रा,जूही पाण्डेय एवं पवन पाण्डेय द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी।

मा0 मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा है कि जो अपने राष्ट्र, और अपनी विरासत पर गौर करना नही जानता है वह कभी विकास नही कर सकता है। आगे जाना है तो हमे अपने पूर्वजो को याद करना होगा,यही हमारा धर्म है। हमे अपने स्वतंत्रता सेनानी, अपने जवानो को याद करना चाहिए। अमृत काल का यह उत्सव गांव-गांव मनाया जा रहा है।हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस मिट्टी में पले, बढ़े हमारे वीर सपूतों/अमर शहीदों ने भारत माता की रक्षा के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया है उसी गॉव एवं घर की मिट्टी एवं अक्षत को पीएम मोदी की प्रेरणा से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने का सौभाग्य मिल रहा है। जो दिल्ली में 75 हजार वृक्षारोपण के साथ बनायी जाने वाली अमृत वाटिका का पवित्र अंश होगा। उन्होंने कहा कि देश की माटी एवं वीरों का वन्दन करने का यह अभियान हम सभी के अन्दर देश के प्रति सम्मान, स्वाभिमान एवं अमर बलिदानियो के प्रति सच्ची श्रद्धाजली का जज्बा पैदा करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र सोच एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज देश में सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक परिवर्तन दिख रहा है और हमारा देश निरन्तर विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है। पूर्व में हमारी अर्थव्यवस्था पूरे विश्व की एक चौथाई अर्थव्यवस्था थी। 1947 में आजादी के समय हमारी अर्थव्यवस्था पूरे विश्व की चार प्रतिशत रही गयी थी,उस समय हमारी अर्थव्यवस्था चीन से बेहतर थी। कोरोना के दौरान हमारे देश में कोई भी सुविधा नही थी। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में 03 महीने में अपने देश में पीपीई किट तथा अन्य सामानो का उत्पादन करना प्रारम्भ कर दिये। अगले 25 वर्ष अमृत काल होगा। पीएम मोदी का लक्ष्य है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक भारत विश्व गुरू बनेगा तथा विश्व की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकासशील देश होगा।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी का स्वागत करते हुए कि आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर वीर सपूतो को नमन करने के लिए हर घर आंगन से मिट्टी लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। देश की अखण्डता एवं एकता इस आयोजन का उद्देश्य है। पीएम मोदी के नेतृत्व के भारत ने कोरोना महामारी के दौरान 150 देशो को कोविड वैक्सीन दी है। 80 करोड़ लोगो को प्रति यूनिट 05 किग्रा निःशुल्क राशन देने का काम किया है।

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में अमृत सरोवर बनाने में सिद्धार्थनगर प्रदेश में सबसे अधिक अमृत सरोवर बनाकर नम्बर 01 पर है। देश में शहीदो के लिए आजादी के बाद का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सभी जनप्रतिनिधिगणो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की विविधता के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूरे जनपद के सभी विकास खण्डो के ग्राम पंचायतो में पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। यह कलश यात्रा यहॉ से लखनऊ और फिर दिल्ली जायेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में सभी क्षेत्रों तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। विविधता को समेटे हुए देश प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। देश के अमर शहीदो के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनो का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। रूपेश मिश्रा, जूही पाण्डेय एवं पवन पाण्डेय को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य,सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधिगण, ब्लाक प्रमुखगण एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Post