थाना सिद्धार्थनगर–दिनाँक 06.03.2022
——————————————————————
मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल..
==============================
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में और सुरेश चंद्र रावत,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देश और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक अजय नाथ कनौजिया, उपनिरीक्षक सभाजीत मिश्र व उपनिरीक्षक श्री अख़्तर तथा हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 06.03.22 को मुखबिरी सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 49/2022 धारा 393 आईपीसी की विवेचना में वांछित अभियुक्त जंग बहादुर पासवान, संजय पासवान और करुणाशील उर्फ गोलू पासवान निवासी गण ग्राम कुड़वा थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर को आज प्रातः लगभग 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तों द्वारा दिनांक 5/6.3.2022 की रात्रि लगभग 11.00 बजे घनश्याम विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम पटनी जंगल थाना सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पुत्र शिवकरन विश्वकर्मा को लेने के लिए जा रहे थे, रात्रि-काल में ही तीनों अभियुक्तों द्वारा कठौवा पुल के पास रोककर उनका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल छीन लेने का कुत्सित प्रयास किया गया। विश्वकर्मा द्वारा इस संबंध में थाने पर दी गई सूचना के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग का पंजीकरण किया गया था।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया। इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।