सिद्धार्थनगर -दिनांक 19-07-2020
*मोटरसाइकिल चोरों का गैंग गिरफ्तार*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के क्रम में श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 19-07-2020 को श्री सत्येन्द्र कुँवर प्रभारी निरीक्षक इटवा के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मधवापुर सिकरिया नाला पुल के पास घेरा बन्दी कर मोटरसाइकिल चोरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल 01- यूपी 53 O 8867 हीरो होण्डा पैशन 02- एम.एच. 03 AQ 3687 हीरो होण्डा हंक, 03-बजाज डिस्कवर नम्बर अस्पष्ट है, बरामद कर कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । अभियुक्तों की जामा तालाशी से अभियुक्त नजमुद्दीन व मो0 मोकीम के कब्जे से 01-01 अदद 12 बोर नाजायज तमंचा व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा अन्य तीनों अभियुक्तो मो0 रफीक, अबरार खान व बाबूराम यादव के कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । बरामदा मोटर साइकिल एम.एच. 03 AQ 3687 हीरो होण्डा हंक के सम्बन्ध में थाना इटवा पर पूर्व में ही मु0अ0सं0 137/20 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत है ।
*उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध निम्न मुकदमा पंजीकृत किया गया ।*
01- 138/20 धारा 41/411/413 भादवि बनाम नजमुद्दीन आदि 05 नफर
02- 139/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम नजमुद्दीन
03- 140/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 मोकीम
04- 141/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 रफीक
05- 142/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अबरार खांन
06- 143/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बाबूराम यादव
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01- नजीमुद्दीन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी इटवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मो0 मोकीम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नरकटहा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- मो0 रफीक पुत्र मो0 समून निवासी जमोहना थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- अबरार खांन पुत्र स्माईल खान निवासी बजरही थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- बाबूराम यादव पुत्र सोमई यादव निवासी रानीगंज तिराहा लेटवा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01- प्र0नि0 सत्येन्द्र कुँवर, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
02- वरि0उ0नि0 रामेश्वर यादव, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- हे0का0 अशोक कुमार यादव, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- का0 रंजीत सिंह, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- का0 अमरेन्द्र कुशवाहा, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
07- का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*अभियुक्त नजमुद्दीन का आपराधिक इतिहास-*
01- मु0अ0सं0 129/19 धारा 379/411 भादवि0 थाना इटवा ।
02- मु0अ0सं0 131/19 धारा 379/411/413 भादवि0 थाना इटवा ।
03- मु0अ0सं0 159/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना इटवा ।
*अभियुक्त मो0 मोकीम पुत्र अब्दुल लतीफ का आपराधिक इतिहास*
01- मु0अ0सं0 2403/16 धारा 457/380 भादवि बांसी
02- मु0अ0सं0 724/17 धारा 379 भादवि बांसी
03- मु0अ0सं0 725/17 धारा 379/411 भादवि बांसी