Sat. Jan 4th, 2025

मोदी सरकार के 09वर्ष पूर्ण होने 21जून को “धनघटा दुघरा कला” में विशाल जनसभा का होने जा रहा है आयोजन –डॉ संजय निषाद

संतकबीरनगर/दिनाँक-20 जून 2023

मोदी सरकार के 09वर्ष पूर्ण होने 21जून 2023 को “धनघटा दुघरा कला” में विशाल जनसभा का होने जा रहा है आयोजन –डॉ संजय निषाद

मोदी सरकार के 09 वर्ष सेवा, सुशासन व तमाम जनकल्याण से जुड़े लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में दी जाएगी जानकारी–डॉ संजय निषाद

सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास से 2024 में फिर बनेगी केंद्र में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार–डॉ संजय निषाद

संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #Narendra Modi. के नेतृत्व में सेवा, सुशासन तथा जनकल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक-21 जून 2023 को लोकसभा-सन्तकबीर नगर, विधानसभा-धनघटा दुघरा कला बाग में विशाल जनसभा का आयोजन होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, #Keshav Prasad Maurya एवं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद #Dr.Sanjay Kumar Nishad” कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

आप सभी शुभचिंतकों, साथी कार्यकर्ताओं और समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों से विनम्रता पूर्वक सादर अनुरोध है कि भारी से भारी जनसमूह के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

भवदीय:–#मोदी सरकार के 09 वर्ष सेवा,शासन,सुशासन के उपलक्ष्य में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयाश, सबका विश्वास ही होगा कार्यक्रम का मूलमंत्र–डॉ संजय निषाद

Related Post