ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर-दिनाँक- 14.08.2020
मोबाइल फोन बरामद, अभियुक्त गिरफ़्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के संबंध में चलाए गए अभियान में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक राधारमण यादव द्वारा कांस्टेबल चंद्रकेश व कांस्टेबल विशाल राय के साथ दिनांक 13.08.2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सायंकाल 18:15 बजे अभियुक्त दुर्गेश पुत्र रामकिशन निवासी टेउवाग्रांट, मोहम्मद नगर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से मु0 अ0 सं0 205/2020 धारा 379,411,506 आईपीसी थाना ढेबरुआ से संबंधित चोरी गया मोबाइल फोन बरामद हुआ । अभियुक्त दुर्गेश ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि इस अभियोग का मुख्य अभियुक्त हमारे गांव का सुखारी उर्फ सुबराती पुत्र मलगोदे निवासी मोहम्मदनगर थाना मिश्रौलिया ने यह मोबाइल वीरेंद्र चौधरी की दुकान से चुराया था और हमें दे दिया था । हम इसको चला रहे थे। अभियुक्त को गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया । उल्लेखनीय है कि इस अभियोग का मुख्य अभियुक्त सुखारी उर्फ सुबराती पुत्र मलगोदे निवासी मोहम्मदनगर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर पूर्व से ही जिला कारागार में निरुद्ध है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दुर्गेश पुत्र रामकिशन निवासी टेउवाग्रांट, मोहम्मद नगर थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी-*
एक अदद चोरी की मोबाइल फोन सैमसंग मोबाइल A-10 गैलेक्सी ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. उप निरीक्षक राधा रमण यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. कांस्टेबल चंद्रकेश थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. कांस्टेबल विशाल रायथाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र )