सिद्धार्थनगर-27-09-020
मोबाईल टावर की बैटरी/सोलर पैनल की चोरी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27.09.2020 को कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में मु0अ0सं0 112/2020 धारा419/420/461/467/468/471/379 व 34 IPC व 25 भा0ता0अधि0 व धारा 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 व 188/269/270/271 IPC थाना- डुमरियागंज में वांछित चल रहे टावर के बैटरी/सोलर पैनल की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना अहमद अली पुत्र रोजन अली निवासी नगवा थाना उसका बाजार जनपद- सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त अभियुक्त थाना भवानीगंज, त्रिलोकपुर, इटवा के मकुदमों में भी वांछित चल रहा था । अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.अहमद अली पुत्र रोजन अली सा0 नगवा थाना उसका बाजार जनपद- सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 दद्दन राय
2.उ0नि0 रिंकू तिवारी
3.का0 दिनेश यादव थाना- डुमरियागंज जनपद- सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)