Fri. Jan 31st, 2025

मौसम और कृषि परामर्श सेवा कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली

*मौसम और कृषि परामर्श सेवा कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*

*Issued On: 05-06-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)*

*पूर्वानुमान*:-

*आगामी पांच दिनों में 6 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

* आज के आंकड़ों के अनुसार 7 जून से मौसम साफ रहने की संभावना है।

*अधिकतम तापमान 32-38 और न्यूनतम तापमान 18-28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।

* आसमान हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं।

*अधिकतर पश्चिमी हवा औसत 7-12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।

*सूर्य प्रकाश सिंह*
*कृषि मौसम विशेषज्ञ*

*General Advisory*-

कोरोना (कोविड़-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।

*Agronomy (crop) Advisory*-

मक्का की बुवाई 25 जून तक पूरी कर ले यदि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो तो बुवाई 15 जून तक ही पूरी कर लें।

*SMS Advisory*-

धान की नर्सरी जून के प्रथम पखवाड़े तक अवश्य डालें। जबकि बासमती प्रजातियों की नर्सरी जून के तीसरे सप्ताह में डालनी चाहिए।

*Animal husbandry Advisory*-

मुर्गियों में आर.डी. तथा फाउल पाक्स का टीकाकरण ससमय करायें ।

*Horticulture Advisory*-

टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव के लिए फेनवेलरेट 0.4 प्रतिशत अथवा मेलाथियान 5% धूल 20 से 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से सुबह पत्तियों पर ओस की बूंदें होने पर भूरकाव करें।

Related Post