सिद्धार्थनगर-दिनांक 15 -09-2020
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एम0 वी0 एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों/व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की कार्यवाही हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक:-15-09-2020 को जनपदीय पुलिस बल द्वारा धारा 188 भादवि0 के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत करके 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत 204 वाहनों को चेक किया गया तथा कुल 96 वाहनों का चालान कर ₹116000/-शमन शुल्क वसूल किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)