यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में सुरक्षा एवं बचाव विषय पर छात्र-छत्राओं व स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई
“यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत आज 23 वें दिवस पर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में यातायात नियमों की जानकारी, सुरक्षा एवं बचाव विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उपस्थित सभी छात्र-छत्राओं व स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए नियमों के अनुपालन हेतु किया गया प्रोत्साहित व वाहन चलाते समय सावधानी बरतने संबंधी जानकारी दीं गयी एवं पम्पलेट्स वितरण कर जागरूक किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में आज दिनांक 23.11.2022 को अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत अमरेश कुमार प्रभारी यातायात द्वारा आज पुलिस लाइन में छात्र- छात्राओं के मध्य निबंध लेखन एवं चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
जिसमे केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर, रघुवर प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल, जय किसान इण्टर कॉलेज, सिंहेश्वरी इण्टर कॉलेज सहित 05 विद्यालयों के कुल 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके साथ विद्यालय के स्टाफ भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में उपस्थित सभी को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया। उनसे अनुरोध किया गया की वे सब अपने रिश्तेदार व जानने वालों सभी को यातायात नियम के पालन हेतु प्रोत्साहित करें एवं वाहन चलाने के समय सावधानी व अन्य जानकारी प्रदान करते हुए नियमों के संबंध में पम्पलेट वितरण किया गया |