सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 फरवरी 2024
यातायात पुलिस” व आरoटीoओo की संयुक्त टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
◆”यातायात पुलिस” व आरoटीoओo विभाग के संयुक्त टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालो वाहन चालको तथा सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान
◆यातायात नियम का पालन न करने वाले 78 वाहन चालको से ₹ 92,500/- शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी ।
आज दिनांक 16.02.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात मय टीम व पीoटीoओo राजेंद्र प्रसाद मय टीम द्वारा संयुक्त अभियान के तहत सनई चौराहा, साड़ी तिराहा,पेट्रोल पम्प तिराहा, हैड्रिल तिराहा तथा अन्य स्थानों पर पीo एo सिस्टम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कुहरे मे सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु राइफलेक्टर टेप लगाया गया,सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन हटवाया गय,गलत दिशा मे वाहन चलाने वाले वहनो का चालान करते हुए यातायात नियमो का पालन न करने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01वाहन चलान के साथ कुल 78 वाहनों का चालान करते हुए ₹92,500 शमन शुल्क की कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।