सिद्धार्थनगर-दिनांक 10.11.2020
यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जनपद सिद्धार्थनगर/यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम* में जनपद में सिद्धार्थनगर चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर के जागरूकता अभियान के तहत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुसल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात के नेतृत्व में प्रभारी यातायात श्री अछयवर यादव मय टीम द्वारा क्षेत्र में सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर वार्ता, डग्गामार वाहन, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट के प्रति कार्रवाई की गई जिसमें 362 वाहनों का पूरे जनपद में चालान की कार्रवाई की गई तथा उसका जोगिया सनई चौराहे पर पोस्टर तथा कोहरे से बचाव हेतु स्टीकर लगाया गया एवं पंपलेट वितरण किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)