सिद्धार्थनगर/ दिनांक 30-11-2020
यातायात माह नवम्बर-2020 के समापन पर पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग लिए स्कूली-बच्चों को स्मृति-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया
आज दिनांक 30.11.20 को यातायात माह नवम्बर-2020 के समापन पर पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा यातायात माह नवम्बर में विद्यालयों पर आयोजित यातायात से सम्बन्धित कार्यक्रमों(लेखन/पेन्टिंग आदि) में प्रतिभाग लिए स्कूली-बच्चों को स्मृति-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया | यातायात पुलिस जनपद सिद्धार्थनगर को यातायात माह को सकुशल सम्पन्न कराने एवं चालकों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिलाने व यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया | उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।
पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन के दौरान हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा 08 से 10 तक भाग लेने वाली छात्राओं सौम्या गुप्ता ने प्रथम, शाम्भवी श्रीवास्तव ने द्वितीय, ऐशवर्या वर्मा व शिफा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन के दौरान हुई निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 08 से 10 तक में भाग लेने वाले छात्रों मृत्युन्जय सिंह ने प्रथम, अखिल प्रताप सिंह ने द्वितीय, प्रगति सिंह व अभितेश शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन के दौरान हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा 01 से 05 तक भाग लेने वाली छात्राओं श्रेया सिंह ने प्रथम, तानिया वर्मा ने द्वितीय, मोहिनी यादव व इती पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन के दौरान हुई निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 08 तक में भाग लेने वाले छात्र अर्पिता किशोर ने प्रथम, अशिंका श्रीवास्तव ने द्वितीय, सुरक्षा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिस लाइन में यातायात माह के समापन के दौरान हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा 06 से 08 तक भाग लेने वाली छात्राओं मान्सी राय ने प्रथम, अनन्या जायसवाल ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
यातायात माह के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 8405 वाहनों से कुल 8256700/- रु0 का चालान किया गया जिसमें 5672 दो पहिया वाहन जो बिना हेलमेट के, तीन सवारी दो पहिया में 470 वाहन, बिना सीट बेल्ट के 957 वाहन, बिना इन्शोरेन्स के 120 वाहन, बिना डाईविंग लाइसेन्स के 254 वाहन अन्य अपराधो में 932 वाहनों का चालान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को वाहन का प्रयोग करते समय निम्न सावधानियां बरते हेतु बताया गया ।
1- रॉग साईड ड्राईविंग करने से बचे ।
2- विहित गति सीमा से अधिक गति से वाहन कभी भी मत चलाये ।
3- चार पहिया वाहन चालक एवं अगली सीट पर बैठी सवारी द्वारा सीट बेल्ट धारण किया जाये ।
4- वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें ।
5- दो पहिया वाहन चालक तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाये ।
6- शराब एवं नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाये ।
7- रॉग पार्किंग ना करें ।
8- वाहन चलाते हुए मास्क का प्रयोग भी किया जाए ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)