Sun. Jan 5th, 2025

युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त को खेसरहा पुलिस ने 24 घंण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

दिनांक 10 मार्च 2024 जनपद सिद्धार्थनगर

युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त को खेसरहा पुलिस ने 24 घंण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

अभियुक्त के निशानदेही पर आला कत्ल डंडा, एक अदद मोबाईल व दो अदद मोटरसाईकिल आदि बरामद

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व सतीश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्वेक्षण व रवीन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 10 मार्च 2024 को थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/2024 धारा 302,364,201,34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था जिससे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को सांथा चौराहा जनपद संतकबीरनगर से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर स्थानीय पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-तौलन पुत्र बलिराम साकिन मीरापूर थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर।

बरामदगी का विवऱण-आला कत्ल डंडा, एक अदद मोबाईल,दो अदद मोटरसाईकिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– रवीन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा, का0 मनोज यादव, विष्णु यादव, श्रवण यादव थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर।

Related Post