Thu. Apr 3rd, 2025

युवा भाजपा नेता अमन पांडे एवम डाक्टर प्रभाकर चौधरी की अगुवाई में चलाया गया करोना जागरूकता अभियान

बस्ती-दुबौलिया
दिनाँक-02/06/2021

युवा भाजपा नेता अमन पांडे एवम डाक्टर प्रभाकर चौधरी की अगुवाई में चलाया गया करोना जागरूकता अभियान

ग्राम पंचायत रामनगर में करोना जागरूकता अभियान के दृष्टिगत विशेषण अस्पताल का निरीक्षण / युवा भाजपा नेता अमन पांडे की अगुवाई में किया गया

ग्राम पंचायत रामनगर में डाक्टर प्रभाकर चौधरी प्रभारी दुबौलिया द्वारा आमजनमानस व उपस्थित लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया,कि कैसे हम कोविड वैक्सिन का टीकाकरण लगवाकर वैश्विक महामारी कोरोना एवम ब्लैक फंगस जैसी वीमारी से अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार 18 प्लस की उम्र के लोगो का टीकाकरण का कार्य इतने बड़े पैमाने पर कार्य 1जून से पूरे प्रदेश में शुरू हुआ है,आज हम सभी लोग टीकाकरण करवाकर सरकार के इस कार्य मे सहयोग कर सकते हैं। घर से निकलते समय अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाकर जाए , घर पर आने पर हाथों को साबुन या हैंडवाश से साफ धोए , और हाथों को सेन्ट्राईजेसन करें। तभी हम कोरोना जैसे बहरूपिये महामारी से लड़ पाएंगे। आपकी सावधानी, सतर्कता में ही बचाव है। घर से बाहर तभी निकले जब आवश्यकता हो …..

( बस्ती ब्यूरो :- आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट..)

लोगों को बचाव हेतु सुझाव देते हुए

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464