Thu. Feb 6th, 2025

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की उपस्थिति में डिफेंस काॅरिडोर के झांसी नोड में निवेश करने के लिए पहली कम्पनी ‘नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा0लि0’ने भूमि की मांग की

ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तरप्रदेश-20 जनवरी 2021blank blank

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की उपस्थिति में डिफेंस काॅरिडोर के झांसी नोड में निवेश करने के लिए पहली कम्पनी ‘नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा0लि0’ने भूमि की मांग की

नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा0 लि0 द्वारा झांसी में किया जाएगा 600 करोड़ का निवेश,

झांसी में कम्पनी द्वारा 100 एकड़ भूमि पर लगाई जाएगी इण्डस्ट्री,

लगभग 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार,

झांसी में 1087 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित,

-श्री अवनीश कुमार अवस्थी

आज दिनांक 20 जनवरी, 2021 यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी की उपस्थिति में यू0पी0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा0 लि0 कम्पनी द्वारा 100 एकड़ भूमि पर अगले 3 से 4 वर्षों में 600 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

कम्पनी की सी0ई0ओ0 श्रीमती रेखा प्रसाद ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बातचीत की और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी। श्रीमती रेखा ने बताया कि कंपनी डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस के इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में काम करेगी और कंपनी का इरादा 1000 लोगों को रोजगार देने का है। इस प्रकार नाइट्रो डायनेमिक्स एयरोस्पेस एण्ड डिफेंस प्रा0 लि0 झांसी नोड के पहले निवेशक बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 के विकास को गति देने तथा इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है। उ0प्र0 डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के झांसी नोड में 1087 हेक्टेयर भूमि पर डिफेंस इण्डस्ट्रीज स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत कुल 1030 हेक्टेयर भूमि का क्रय/पुर्नग्रहण किया जा चुका है।

इस अवसर पर यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वजीत राय व यूपीडा के डिफेंस एडवाइजर (रि0) कर्नल के0एस0 त्यागी भी उपस्थित रहे।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट….)

Related Post