सिद्धार्थनगर/दिनांक 24 जून 2024
यूपीपीसीएल निविदा कर्मचारी संघ द्वारा कार्य बहिष्कार व आंदोलन के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित दिया ज्ञापन
विषय:- संघ द्वारा किए जाने वाले कार्य बहिष्कार एवं आंदोलन के संबंध में…
जनपद सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ सिद्धार्थनगर द्वारा किए जाने वाले प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार व आंदोलन के संबंध में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर,एसपी सिद्धार्थनगर,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय/वितरण मण्डल सिद्धार्थनगर को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष व्यासजी चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि महोदय आपको ज्ञापन के द्वारा अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन/निविदा संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पर कॉर्पोरेशन में उनके सहयोगी निगमों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने वेतन भुगतान में भेदभाव करने, समान कार्य समान वेतन न देने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, ईपीएफ घोटाले की जांच न करने, सुरक्षा उपकरण दिए बगैर दबाव बनाकर कार्य करने, घायल कर्मचारी को कैसलेस उपचार न कराने, दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के अपंग एवं मृत्यु होने पर रुपया 13,000 के अनुबंध पर पूर्व से कार्य कर रहे प्रशिक्षित एवं अनुभवी संविदा उपकेंद्र परिचारकों के स्थान पर रुपया 30,000 के अनुबंध पर सैनिक कल्याण निगम से संविदा उपकेंद्र पर चालकों को तैनात करने आदि कारणों से संघ द्वारा 16 जून 2024 से जागरूकता अभियान चलाने एवम 30 जून 2024 को जिला मुख्यालय पर कैंडील मार्च निकालने,तथा 08 जुलाई 2024 को शक्ति भवन लखनऊ प्रदर्शन प्रदर्शन करने एवं 09 जुलाई को 2024 से कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय से लेकर शक्ति भवन लखनऊ तक पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें आप कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाएगा। जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 30 जून 2024 को सायं 7:00 बजे अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल सिद्धार्थनगर के कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय सिद्धार्थनगर तक कैंडिल मार्च निकाला जाएगा, तथा जिलाधिकारी सि0न0 को ज्ञापन दिया जाएगा। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त को ध्यान में रखकर निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ब्यास चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अगनू राम मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला संयुक्त मंत्री श्रवण कुमार पांडे, जिला संयुक्त मंत्री दिनेश तिवारी, जिला संगठन मंत्री राधेश्याम, जिला संगठन मंत्री विजय शर्मा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री अरविंद शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम पांडे, जिला कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश, संतोष अग्रहरि, अजय शर्मा, नरेंद्र नाथ दुबे, ओमप्रकाश पांडे, दिलीप श्रीवास्तव आदि उपस्थिति रहे।
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:-
1) अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सिद्धार्थनगर।
02) अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड डुमरियागंज।
3) अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बढ़नी।
04) एल0आई0यू0 सिद्धार्थनगर।
05) समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सिद्धार्थनगर।
भवदीय:- ब्यास चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर।