Mon. Jan 6th, 2025

यूपी एवं देश के 16 प्रदेशों से आए भोजवाल समाज द्वारा श्रीअन्न कला बोर्ड गठन के लिए प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया ज्ञापन

blank

लखनऊ: दिनांक 10 नवंबर 2024

यूपी एवं देश के 16 प्रदेशों से आए भोजवाल समाज द्वारा श्रीअन्न कला बोर्ड गठन के लिए प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया ज्ञापन

यूपी के सभी जिलों एवं देश के 16 प्रदेशों से भोजवाल महाकुम्भ में भोजवाल समाज के लोग एक साथ हुए एकत्रित

लखनऊ। भोजवाल महाकुम्भ द्वारा आयोजित राजनीतिक अधिकार भोजवाल महाकुम्भ भुर्जी/भोजवाल समाज के सभी 64 उपवर्गों को लेकर आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को गांधी भवन प्रेक्षागृह कैसरबाग लखनऊ में भोजवाल समाज के महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमें भोजवाल समाज के हक और अधिकारों को लेकर विचार विमर्श के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार से अपने समाज के उत्थान के लिए मांग की गई।

इस समारोह में सम्पूर्ण देश के 16 प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से आये हुए भोजवाल समाज के प्रतिनिधियों के मध्य यह प्रस्ताव पास कर सरकार को ज्ञापन हेतु प्रेषित किया गया जिसमें निम्न मांगो को रखा कि भोजवाल/भुर्जी समाज की उन्नति के लिए माटीकला बोर्ड की तर्ज पर श्रीअन्न कला बोर्ड का गठन कर भोजवाल समाज का उत्थान किया जाये। भोजवाल सरनेम को प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में क्रम संख्या 38 पर अंकित भुर्जी भड़मुजा के साथ भोजवाल शब्द अंकित किया जाये। भोजवाल समाज के भूमिहीन एवं अति गरीब परिवारों को खेती योग्य भूमि का सरकारी पट्टा प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाये। भोजवाल समाज को सर्वाधिक पिछड़े वर्ग में रखकर इसका विकास किया जाये,भुर्जी की जातिगत जनगणना सरकार द्वारा करायी जाये।

इस मौके पर महाकुंभ के आयोजक अरुण कुमार भोजवाल, संयोजक संतोष कुमार गुप्ता भोजवाल, राजकुमार भुर्जी, इं0 उमाशंकर गुप्ता भोजवाल, राम अचल गुप्ता भोजवाल, रमेश गुप्ता भोजवाल, शेषधर गुप्ता भोजवाल, डॉ. मनोहर गुप्ता कानू भोजवाल, इं0 राजीव भोजवाल, दिनेश गुप्ता भोजवाल, सुनील कुमार गुप्ता भोजवाल, दीपक आर्या भोजवाल, रामयज्ञ गुप्ता भोजवाल, राजेन्द्र गुप्ता भोजवाल, राजेश भोजवाल, राजा गुप्ता भोजवाल, संतोष बग्गड़ भोजवाल, चन्द्रपाल सक्सेना भोजवाल, डॉ शम्भू नारायण भोजवाल, राजेश बाबू भोजवाल, शिवाराम सहित हजारों की संख्या में भोजवाल समाज के लोग मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *