Thu. Mar 6th, 2025

यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में निरहुआ ने सपा के किले को ढहाकर लहराया भगवा परचम–विनय वर्मा

आजमगढ़ यूपी/दिनाँक 26 जून 2022

यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में निरहुआ ने सपा के किले को ढहाकर लहराया भगवा परचम–विनय वर्मा

blank

 

–बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को दी पटखनी

गोरखपुर। यूपी की आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराकर भाजपा का भगवा परचम लहराया है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी पर बम्पर जीत दर्ज की है। हालांकि शुरूआती रुझानों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। कभी बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे तो कभी धर्मेंद्र यादव, क्रमशःदोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों के बीच पहले चार पांच राउंड तक उठापटक चलती रही। चुनाव का अंतिम रिजल्ट जब आया तब दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हराकर जीत दर्ज करते हुए सपा के किले को ढहा दिया। इस जीत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश से लेकर जिला के सभी कार्यालयों पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने दी निरहुआ को जीत की बधाई

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा से अपनादल एस विधायक विनय वर्मा ने आजमगढ़ चुनाव को लेकर कहा कि शुरुआती दौर में मैंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के आजमगढ़ व रामपुर दोनों ही सीटों पर भाजपा की जीत तय है। देखिए चुनाव का रिजल्ट वही आया।

दिनेश लाल यादव निरहुआ हारने के बाद भी लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच मे बने हुए थे। भले ही अखिलेश यादव से 2019 के लोकसभा चुनाव में हार गए थे। लेकिन उन्होंने अपनी पराजय की वजह से अपने क्षेत्र को नहीं छोड़ा। लगातार वह आजमगढ़ की जनता के बीच बने रहे और आज उसी का यह सुखद नतीजा है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के किले को पूरी तरह से ढहा दिया है। दिनेशलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने के कारण अपने अभिनय से जनता के बीच में काफी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि यदि देखा जाए तो निश्चित तौर पर यह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हार है।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि यह योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चल रही शासन और सुशासन की सबका साथ, सबका विकाश,सबका विश्वाश,और सबका प्रयाश की कुशल राजनीति वाली भाजपा टीम के साथ पूरे 24 करोड़ उत्तरप्रदेश की जनता की जीत है।

Related Post

You Missed