Tue. Jan 7th, 2025

यूपी की योगी सरकार ऐक्शन में रेपिस्ट और शोहदों के चौराहों पर लगेंगे पोस्टर, मददगार भी ऐसे किए जाएंगे बेइज्जत, महिला पुलिस सिखाएंगी सबक

यूपी से बड़ी खबर:-24-09-020

यूपी की योगी सरकार ऐक्शन में रेपिस्ट और शोहदों के चौराहों पर लगेंगे पोस्टर, मददगार भी ऐसे किए जाएंगे बेइज्जत, महिला पुलिस सिखाएंगी सबकblank blank

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध करना अपराधियों को महंगा पड़ेगा। अब योगी सरकार ऐसे अपराधियों को पोस्टर चौराहों पर लगाएगी। अपराधियों के मददगारों के नाम भी सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके अलावा, संबंधित थानों के अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त हुई योगी सरकार। यूपी सीएम ने अधिकारियों को दिए आदेश, अपराधियों के चौराहों पर लगाएं पोस्टर।

अपराधियों की मदद करने वालों के नाम भी सार्वजनिक करने को दिए आदेश। महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप जैसी वारदात करने वालों को महिला पुलिस से सबक सिखाने का आदेश।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post