सिद्धार्थनगर–शोहरतगढ़/दिनाँक–14/02/2022
यूपी की सभी विधानसभा सीटो में 302 शोहरतगढ़ विधानसभा का विकास होगा सर्वोपरि– विनय वर्मा
शोहरतगढ़ विधानसभा में जनता का शोषण करने वाले भ्रष्टाचारियो, दलालों, कमीशनखोरों,घोटालेबाजो का कोई स्थान नहीं होगा,अपनी आदतें सुधार लें/जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि–विनय वर्मा
News17 india editer in chif/dainik today kranti managing editer…
जनपद सिद्धार्थनगर 302 विधानसभा शोहरतगढ़ से भाजपा/अपनादल गठबंधन उम्मीदवार विनय वर्मा को टिकट दिया है। विनय वर्मा तेज तर्रार युवा प्रत्याशी के आने से शोहरतगढ़ की जनता बहुत उत्साहित नजर आ रही है। जनता के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सम्मानित मतदाता ने अभी से विनय वर्मा को चुनकर अपना विधायक मान लिया है।
आज विधानसभा शोरतगढ़ मठेरा में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया।उसके बाद डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के द्वारा अपार जनसमर्थन मिला। शोहरत गढ़ के लोगों के अपनत्व को देखकर आज मैं इतना उत्साहित हूं कि मैंने कभी नही सोचा था कि यहां की सम्मानित जनता द्वारा मुझे इतना प्यार मिलेगा। इस अपार जनसमर्थन पर आज मुझे कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहने का मजबूती प्रदान करता है। जनसंपर्क में उन्होंने सम्मानित जनता एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र को समर्थ व स्वावलंबन की ओर लेकरके चलें और जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़कर इस महान लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
आज जनसंपर्क अभियान में विनय वर्मा ने जनता से कहा कि उत्तरप्रदेश की सभी विधानसभा में 302 शोहरतगढ़ विधानसभा का विकाश सर्वोपरि होगा,विकास के मामले में यूपी को कोई विधासभा होगा तो पहला स्थान शोरतगढ़ विधानसभा का होगा जो इस बार विकास की नई इबारत लिखेगा।
आम जनता के बीच भाजपा गठबंधन से अपनादल प्रत्याशी विनय वर्मा की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर वर्षो से राजनीति करने वाले दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी के चेहरे पर अभी लकीरे खिंचनी शुरू हो गईं है। क्योंकि जिस प्रत्याशी को अपनादल ने चुनावी रण जीतने के लिए टिकट दिया है,उनके मृदुल स्वभाव को देखकर आम जनता खुद कह रही है कि हमें ऐसे ही उम्मीदवार की शोहरतगढ़ में जरूरत थी। अब हम सब क्षेत्र के मतदाता मिलकर भारी मतों से विजयश्री का आशीर्वाद देकर शोहरतगढ़ में एक इतिहास रचेंगे..
मीडिया से बातचीत में बड़े ही विनम्र लहजे में विनय वर्मा ने कहा कि अभी हम ज्यादा कुछ नही कहेंगे,हमारे पूर्व विधायक से अगर कुछ कार्य कोरोना महामारी के कारण नही हुआ है तो उस कार्य को जनता के सहयोग से विधायक बनने के बाद सबसे पहले करूँगा। इसके अलावा सम्मानित जनता जो सुझाव देगी उस कार्य को सबसे पहली प्राथमिकता के साथ करूँगा ताकि मतदाता का विश्वास हमेशा बना रहे। इसके अलावा तमाम योजना जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं उन लाभकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूँगा।
भ्रष्टाचारियो,दलालों, कमीशन खोरों और घोटालेबाजों के बारे में कहा की यह सब अभी से अपनी आदत सुधार लें,जनता का शोषण कत्तई बर्दास्त नही किया जाएगा। क्योकि शोहरतगढ़ आदर्श विधानसभा होगा जहां पर इन सबकी कोई जगह नही होगी।