यूपी के स्वास्थ मंत्री जयप्रताप सिंह ने कोविड वैक्सीन आने के पहले उनके सुरक्षित रख रखाव की तैयारियों को लेकर दी विस्तृत जानकारी
दिनाँक-09-12-020
कोविड वैक्सीन आने के पहले की तैयारियों को लेकर *यूपी के स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह* ने कहा कि
वैक्सीन को रखरखाव रखने के लिए यूपी के 75 जिलों में पहले से सभी जनपदों में कोल्ड स्टोरेज थी लेकिन 22 जनपदों में हमे लगा और स्पेस देने की जरूरत थी इसके लिये पूरी तैयारी करी जा रही है। 15 दिसंबर तक एक कमरा अलग से 22 जनपदों में दे दिया जाएगा। इस महामारी के दौरान एक अलग से जो वैक्सीन बनी है उसको पूरे समाज को लगाना है इसलिए जो हमारे पास पहले से स्पेस है वहां एडजस्टमेंट में दिक्कत नहीं है लेकिन जिन 22 जनपदों में दिक्कत है वहां पर हमने एक और कमरा लगाने की बात कही है। सुरक्षा के दृष्टि से उसके देखरेख के लिए हम सीसीटीवी कैमरा भी लगाएंगे और पुलिस से भी सुरक्षा को लेकर के बात करेंगे जैसे EVM का रखरखाव होता है वैसे ही सुरक्षा की दृष्टि से इसको भी सुरक्षा दी जाएगी।
हमने 4 करोड़ की मांग की है देखिए क्या आता है, शुरुवात फ्रंट लाइन वररियर से ही है। शुरुआती तौर पर फील्ड वर्कर को ज्यादा हो सकते हैं और उसके बाद आवश्यकता है जिसमें पुलिस, होमगार्ड , सफाई करने आते हैं और नीचे लेवल के कर्मचारी आते हैं नगरपालिका के जो लोग होते हैं उनको लगाया जायेगा।अभी कोई तारीख तय नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री को जो सुनते हैं कि जल्द ही चीजें होंगी जो वैक्सीन भारत में बन रहे है वो जल्दी तैयार हो जाएगी , पर अभी इसके बारे में कोई निश्चित डेड लाइन नहीं आई है।
अभी हमारे पास 80 लीटर की क्षमता है वैक्सीन रखने की इसके हमें 203000 लीटर तक कर रहे हैं।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)