Tue. Jan 7th, 2025

यूपी कोरोना अपडेट:- पिछले 24 घण्टे में 3981 कोरोना पॉज़िटिव मिले,प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 11918 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद

यूपी कोरोना अपडेट:- पिछले 24 घण्टे में 3981 कोरोना पॉज़िटिव मिले,प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 11918 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसादblank
—————————————————-
पिछले 24 घण्टे में 3981 कोरोना पॉज़िटिव मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 11918 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 76 हज़ार 703 केस है, इन में से 47 हज़ार 483 होम आइसोलेशन में हैं – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में रिकवरी रेट 94.3 है – अमित मोहन प्रसाद

पॉजीटिविटी रेट 1 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है – अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 157 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 3 लाख 26 हज़ार 399 सैम्पल की जाँच की गई – अमित मोहन प्रसाद

ग्राम निगरानी समिति लगातार सर्विलांस का काम कर रही है, जिन में लक्षण है उन को दवा की किट दी जा रही है – अमित मोहन प्रसाद

छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्गों और पहले से बीमार लोगों का खयाल रखें – अमित मोहन प्रसाद

वैक्सीन लगवाएँ, हल्का बुख़ार आ सकती है, उस से प्रतिरोधक छमता बढ़ती है,

वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है, अपना पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन कराएँ – अपर मुख्य सचिव स्वास्थ.

किसी के झूठे बहकावे में न आयें – अमित मोहन प्रसाद.

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post