यूपी कोरोना अपडेट:-
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 12547 कोरोना पॉज़िटिव मिले – नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव सूचना यूपी
प्रदेश का कोरोना का रिकवरी रेट 87.9 हो गया है – नवनीत सहगल
प्रदेश में कल 2 लाख 56 हज़ार टेस्ट किये गए हैं – अपर मुख्य सचिव सूचना
प्रदेश में 30 अप्रैल को 38000 केस सब से अधिक आये थे, आज 16000 कम आये है – नवनीत सहगल
प्रदेश में 1 लाख 77 हज़ार 643 एक्टिव केस हैं – नवनीत सहगल
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 28404 ठीक हुए हैं, होम आइसोलेशन का समय समाप्त हुआ – नवनीत सहगल
आज हम एक महीने पहले की स्थिति में है – नवनीत सहगल
ग्रामीणों इलाक़ो में अभियान चलाया जा रहा है, जो और तेज़ होगा – नवनीत सहगल
प्रदेश में क़रीब 60 ACS, प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अफसरों को इस कि निगरानी के लिए भेजे गए हैं – नवनीत सहगल
निगरानी समिति सब को देखेगी, किसी प्रकार का लक्षण हो गा तो RRT टेस्ट होगा – नवनीत सहगल
आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और निगरानी का असर है, की 30 अप्रैल को जीतने मामले थे उतने ही आज है – नवनीत सहगल
टेस्ट की संख्या नही घटाई गई है – नवनीत सहगल
कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ जो हॉस्पिटल में हैं गम्भीर है, उन को ब्लैक फंगस की शिकायत मिली है, चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है जो एक्सपर्ट समिति डॉक्टरों की बनी है इस बीमारी से कैसे बचाव हो, कैसे सावधानी रखनी है। सीएम ने इस पर काम करने को कहा है, गाइडलाइंस जारी हुई है –
( नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव सूचना उत्तरप्रदेश )
लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट……