जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 04 जुलाई 2024
यूपी गैंगस्टर एक्ट के इनामिया ₹15,000/- ₹15,000/-के 02 वांछित अभियुक्तगण चढे थाना कठेला समयमाता पुलिस के हत्थे
सुश्री प्राची सिहं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में, दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के पर्यवेक्षण में रोहित उपाध्याय थानाध्यक्ष कठेला समयमाता मय फोर्स द्वारा आज दिनांक 04.07.2024 को थाना स्थानिय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 93/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित इनामिया ₹15,000/- ₹15,000 के 02 वांछित अभियुक्तगण निजाम पुत्र नजीर उर्फ भोका कल्लू निवासी सेमरा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर/मुआज अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी सेमरा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर को इटवा-ढेबरुआ मार्ग भेलहवा मोड़ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया.
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 -25/2023 धारा 376डी/506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय थाना कठेला समयमाता,हे0का0 रविन्द्र कुमार गौतम थाना कठेला समयमाता,
का0 सतीशचन्द चौहान थाना कठेला समयमाता।