यूपी:-नही खुलेंगे आज से यूपी में स्कूल कालेज
21 सितम्बर से 9 वी से 12 वी क्लास तक के स्कूल-कॉलेज खुलने थे ।
मगर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अभी स्कूल कालेज खोले जाएं ऐसे हालात नहीं हैं ।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना सम्भव नहीं है।
इस लिये ये फैसला लेना पड़ा है
उत्तर प्रदेश में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे. सरकार के मुताबिक अभी प्रदेश में हालात ठीक नहीं है. इसीलिए स्कूल या कॉलेज खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है. इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद ही इस पर फैसला होगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से प्रदेशों को अपने यहां शिक्षण संस्थान खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, यूपी ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
(न्यूज़17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा)