ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ-परिवहन विभाग-
यूपी परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई चेकिंग के दौरान 68 यात्रियों में 52 मिले बिना टिकट
लखनऊ से डॉ वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट–
वित्तीय अनियमितता और लापरवाही पर एमडी यूपी परिवहन राजशेखर ने की कार्रवाई।
एटा और फर्रुखाबाद के कई परिवहन अफसरों को सस्पेंड किया गया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एटा मदनलाल और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फर्रुखाबाद अंकुर विकास सस्पेंड।
यूपी परिवहन की बस में चेकिंग के दौरान 68 यात्रियों में 52 मिले बिना टिकट।
मुख्यालय प्रवर्तन दल के औचक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई।
यातायात अधीक्षक इटावा अजय कुमार पांडे, सहायक यातायात निरीक्षक फर्रुखाबाद सूरत सहाय सस्पेंड।
सहायक यातायात निरीक्षक एटा वेद राम भी सस्पेंड।
UPSRTC की बस के चालक और परिचालक की सेवाएं समाप्त की गई।
एमडी यूपी परिवहन ने FIR भी दर्ज कराने के दिए निर्देश।