Tue. Jan 7th, 2025

*यूपी प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिवहोम क्वारनटीन में होगा इलाज*

ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-02-08-020

*यूपी प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिवहोम क्वारनटीन में होगा इलाज*

देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच रविवार को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें डॉक्टरी सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इसके बाद *स्वतंत्र देव सिंह* ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है. साथ ही एहतियातन रिपोर्ट आने तक होम क्वारनटीन होने की सलाह भी दी है.

*स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ‘मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे* जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारनटीन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें.’

*यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर की सलाह पर होम* क्वारंटीन रहेंगे. जाहिर है उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों के होम क्वारनटीन की अनुमति दी है. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करके बताया, ‘डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारनटीन हूं. मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.’
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—)

Related Post