अयोध्या/फैज़ाबाद
28-06-020
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में लड़कियां आगे रही तो छात्र भी कहीं पीछे नहीं रहे
अयोध्या जनपद की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम पाने के लिए छात्र-छात्राएं परेशान थे लेकिन जैसे ही परिरणाम आया तो लोगों की आँखों में खुशी देखने को मिली।
कनौसा कान्वेंट एवं श्याम सुंदर सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी इसी कड़ी में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा फल के परिणाम में 10 वी क्लास की छात्राओं ने मारी बाजी। कैनोसा इंटर कालेज की रिद्धिमा पांडेय 92.33 प्रतिशत अंक हाशिल किया तो वही आर्य सिंह ने 88व अन्नय्या तिवारी ने 85% अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।
तो वही एस0एस0 वी0 इंटर कॉलेज के 12 वी के छात्र भी पीछे नही रहे। एस0एस0वी0 इंटर के छात्र में प्रिंस वर्मा न0 1 रहे तो वही विवेक सिंह ने 83% और योगेंद्र कनोजिया 75% और विशाल चौराशिया ने 81% अंक हासिल किया। तो सभी छात्र छात्रओं ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजन को देकर आभार व्यक्त किया, और आई0ऐ0 एस0 बनने व अध्यापक बन कर देश व जिले नाम रोशन करने की बात की सभी छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों को आशीर्वाद दिया माता पिता ने कहा बच्चे जितना पढ़ेंगे उनका मैं पूरा साथ दूंगा। ख़ुशी में छात्रों के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले अभिभावकों ने सभी छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और उसके साथ में अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।