Fri. Mar 28th, 2025

यूपी में पिछले 24 घण्टे में 5827 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

यूपी कोरोना अपडेट/दिनाँक-19-09-020

यूपी में पिछले 24 घण्टे में 5827 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ

84 संक्रमितों की मौत हुई, 6594 संक्रमित उपचारित हो कर घर गए।

यूपी में कोरोना से अब तक 4953 संक्रमितों की मौत – अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ
एक्टिव केस 66874 है – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में अब तक 2 लाख 76 हज़ार 690 उपचारित हो कर डिस्चार्ज किये गए – ACS हेल्थ
प्रदेश में रिकवरी 79.39% है – ACS हेल्थ
पिछले 24 घण्टे में 1 लाख 54 हज़ार 244 सैम्पल टेस्ट किये गए – ACS हेल्थ
प्रदेश में अब तक 83 लाख 99 हज़ार 785 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं – अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में एक्टिव इन्फेक्शन 66874 में से 34687 होम आईसोलेशन में है – ACS हेल्थ
अब तक1 लाख 78 हज़ार 123 लोगों ने होम आईसोलेशन की सुविधा ली है – ACS हेल्थ
अब तक1 लाख 43 हज़ार 436 स्वास्थ हो गए हैं, होम आईसोलेशन की सुविधा ख़त्म हो गई है – अमित मोहन प्रसाद
टेस्ट होने के बाद जानकारी मिलने में वक़्त लगता था, अब वेबसाईट पर लोड हो जाएगा। जो फ़ोन दिया होगा। वो डालने पर OTP आएगा वो डालने पर रिज़ल्ट सामने होगा। कल सीएम यह सुविधा की शुरुआत करेंगें – ACS हेल्थ

11 लाख 49 हज़ार 328 लोगों को आरोग्य सेतु एप से एलर्ट जारी हुआ है, उन को काल किया गया है, हाल चाल लिया गया है।

(न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर
राजकुमारमिश्र)

Related Post