लखनऊ-से बड़ी खबर
यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर व लखनऊ के विभूति खण्ड के ओमेक्स के ऑफिस पर ईडी की छापेमारी
यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर व लखनऊ के विभूति खण्ड के ओमेक्स के ऑफिस पर ईडी का छापेमारी चल रही है
गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई
खनन घोटाले समेत कई मामलों में आरोपी रहे हैं प्रजापति लखनऊ में गायत्री के बेटे के विभूति खण्ड स्थित दफ्तर में भी ED का छापा करीब आधा दर्जन अधिकारी गायत्री के घर के अंदर मौजूद इलाहाबाद से आई ED की टीम घर में गहनता से कर रही छानबीन अमेठी के आवास विकास कालोनी में है गायत्री प्रजापति का आवास।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कोऑर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट—)