Sat. Mar 29th, 2025

यूपी में 06 (IAS)अफ़सरों के हुए तबादले

ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ-20-07-020

यूपी में 06 (IAS)अफ़सरों के हुए तबादले

विजय कुमार सिंह जो पहले वीसी हापुड़ थे उन्हें अपर मिशन निदेशक जल जीवन मिशन बनाया गया।

अर्चना वर्मा जो अब तक प्रतीक्षारत थी उनको वीसी हापुड़ की जिम्मेदारी मिली।

एसवीएस रंगाराव कमिश्नर गोंडा देवी पाटन मण्डल बनाए गए।

महेंद्र कुमार को कमिश्नर देवी पाटन से हटाकर सचिव सार्वजनिक उदयम बनाया गया।

एनवीएस रामी रेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता है इनके साथ निबंधक सहकारी समितियों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया।

जहैर बिन सग़ीर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त से हटाकर विशेष सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया।

लखनऊ से विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–

Related Post